Allahabad University PGAT Admission 2022 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Allahabad University PG Admission 2022
Allahabad University PG Admission 2022

 

Allahabad University PGAT Admission 2022 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और इससे संबंधित कॉलेजों में

इससे सन 2022-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जून

2022 शुरू हो गई है छात्र 11 जून से ही ऑनलाइन आवेदन

कर सकते हैं।  छात्रों के पास इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और

इससे संबंधित कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्स

जैसे आईपीएस ,B.Ed ,M.Ed ,एमबीए एमबीए आरडी, एल एल एम

आदि को कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

 

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पीजी के Brochure में बताया

गया है कि इसकी परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में हो

सकती है या तो अगस्त के प्रथम सप्ताह में हो सकती है। 

एग्जाम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों

में देने का विकल्प है।  इच्छुक अभ्यर्थी किसी एक का

अपनी सुविधानुसार चयन कर सकते हैं। इलाहाबाद

यूनिवर्सिटी और इससे संबंधित कॉलेजों

में पोस्ट ग्रेजुएट के कुल 68 विषय है

जिस में सीटों की संख्या 9544 है। 

एंट्रेंस एग्जाम के सेंटर को लेकर नोटिफिकेशन में

सेंटर को पहले क्लियर कर दिया गया है पीजी सहित

और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले

छात्रों को 11 शहरों में एग्जाम कराया जाएगा। जिसमें

प्रयागराज ,गोरखपुर ,कानपुर ,लखनऊ बरेली ,

बनारस और दिल्ली में ऑनलाइन और ऑफलाइन

दोनों मोड में परीक्षा सेंटर रहेंगे। कुछ शहर ऐसे

हैं जहां केवल ऑनलाइन मोड में ही एग्जाम सेंटर

बनाए जाएंगे जैसे कोलकाता ,पटना ,भोपाल ,तिरुअनंतपुरम।

 

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)

आवेदन Start होने की तिथि : 11 जून 2022 

आवेदन की Last Date : 8 जुलाई 2022 

परीक्षा की तिथि : अगस्त 2022

एडमिट कार्ड : अगस्त 2022

 

आवेदन की फीस (Application Fees )

PGAT 1 

GEN/OBC/EWS : 800

ST/SC/PH : ₹400

PGAT 2

GEN/OBC/EWS : ₹1600

ST/SC/PH : ₹800

IPS

GEN/OBC/EWS : ₹1600

ST/SC/PH : ₹800

LLB

GEN/OBC/EWS : 800

ST/SC/PH : ₹400

इसे भी पढ़ें : DDA Recruitment 2022